बासमती चावल निर्यात में शानदार बढ़ोत्तरी, निर्यात आमदनी 15% बढ़ी

07-Sep-2024 01:58 PM

बासमती चावल निर्यात में शानदार बढ़ोत्तरी, निर्यात आमदनी 15% बढ़ी
★ अप्रैल से जुलाई तक 19.17 लाख टन हुआ बासमती चावल निर्यात।
★ गत वर्ष की समानअवधि से 19% अधिक।
★ उपरोक्त अवधि के दौरान 2 बिलियन डॉलर की आमदनी दर्ज की गयी जो गत वर्ष 1.774 बिलियन डॉलर थी।
★ सबसे अधिक सऊदी अरब ने 3.8 (गत वर्ष 3.03) लाख टन, ईरान ने 3.55 (गत वर्ष 3.33) लाख टन, इराक 2.81 (गत वर्ष 2.21) लाख टन, अमरीका ने 90,568 (गत वर्ष 63,700) टन का किया आयात।
★ आल इंडिया राइस एक्सपोर्टर एसोसिएशन ने एक बार फिर सरकार से बासमती चावल निर्यात पर लगी 950$/टन की MEP (न्यूनतम निर्यात भाव) को घटाने की मांग की।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Great increase in Basmati rice export, export income increased by 15%
★ 19.17 lakh tons of Basmati rice exported from April to July.
★ 19% more than the same period last year.
★ During the above period, an income of 2 billion dollars was recorded which was 1.774 billion dollars last year.
★ Saudi Arabia imported the most 3.8 (3.03 lakh tons last year), Iran 3.55 (3.33 lakh tons last year), Iraq 2.81 (2.21 lakh tons last year), America 90,568 (63,700) tons last year.
★ All India Rice Exporters Association once again demanded the government to reduce the MEP (minimum export price) of 950 $ / ton imposed on Basmati rice export.