ब्राजील में मक्का का उत्पादन 1318 लाख टन से अधिक होने का अनुमान

08-Sep-2023 11:06 AM

परानागुआ । लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील की संघीय एजेंसी- कोनाब ने अपनी नई मासिक रिपोर्ट में 2022-23 सीजन के लिए मक्का का घरेलू उत्पादन अनुमान 19 लाख टन बढ़कर 1318.60 लाख टन निर्धारित किया है जबकि सोयाबीन के उत्पादन अनुमान को 1546 लाख टन के पिछले स्तर पर ही बरकरार रखा है। यह दोनों ही आंकड़ा उत्पादन का अन्य रिकॉर्ड स्तर है। 

कोनाब ने खासकर सफरीन्हा सीजन के मक्के का उत्पादन अनुमान बढ़ाया है जबकि प्रथम या पूर्ण सीजन के उत्पादन अनुमान को 273 लाख टन पर ही स्थिर रखा है।

अगस्त की में सितम्बर की रिपोर्ट में सफरीन्हा मक्का का उत्पादन अनुमान 19.80 लाख टन बढ़ाकर 1021.60 लाख टन निर्यात किया गया है। इसके बिजाई क्षेत्र का अनुमान भी 70 हजार हेक्टेयर बढ़ाकर 171.70 लाख हेक्टेयर (425 लाख एकड़) निर्धारित किया गया है।

इतना ही नहीं बल्कि सफरीन्हा मक्का की औसत उत्पादकता दर का अनुमान भी बढ़ाकर अब 5947 किलो प्रति हेक्टेयर (94.5 बुशेल प्रति एकड़) नियत किया गया है जो अगस्त के अनुमान से 1.4 बुशेल प्रति एकड़ ज्यादा है।

ब्राजील में मक्का का उत्पादन तीन सीजन में होता है। कोनाब के अनुसार तीसरे सीजन में 23.20 लाख टन मक्का का उत्पादन हो सकता है जो अगस्त के अनुमान से 80 हजार टन कम है। 

उपरोक्त आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि 2022-23 सीजन के दौरान ब्राजील में मक्का के कुल उत्पादन में प्रथम या पूर्ण सीजन की भागीदारी 20.7 प्रतिशत, सफरीन्हा सीजन की हिस्सेदारी 77.4 प्रतिशत एवं तीसरे सीजन की हिस्सेदारी 1.7 प्रतिशत रहेगी।

अमरीका और चीन के बाद ब्राजील दुनिया में मक्का का तीसरा सबसे प्रमुख उत्पादक देश है। वह अभी तक अमरीका के बाद इसका दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बना हुआ था लेकिन 2022-23 के मार्केटिंग सीजन में अमरीका को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच सकता है।