ब्राजील में 1620 लाख टन सोयाबीन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

16-Oct-2023 09:57 AM

ब्रासीलिया । लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील की संघीय एजेंसी- कोनाब ने 2023-24 सीजन के लिए फसल उत्पादन का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी कर दिया है।

कोनाब की रिपोर्ट में सोयाबीन का घरेलू उत्पादन 2022-23 सीजन के 1546 लाख टन से 79 लाख टन या 4.8 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 के सीजन में 1620 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। मालूम हो कि ब्राजील दुनिया में सोयाबीन का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है।

कोनाब की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में लगातार 17 वें साल भी सोयाबीन के बिजाई क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। सूखे या परती पड़े चारागाह को खेती के लायक बनाकर उसमें सोयाबीन की बिजाई की जाएगी जिससे क्षेत्रफल बढ़ेगा।

इसके अलावा मक्का के कुछ परम्परागत उत्पादन क्षेत्रों में भी सोयाबीन का रकबा बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 के वर्तमान सीजन के दौरान ब्राजील में सोयाबीन का कुल उत्पादन क्षेत्र बढ़कर 451.80 लाख हेक्टेयर (1115.90 लाख एकड़) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के आसार हैं जो पिछले साल के बिजाई क्षेत्र से 2.5 प्रतिशत का 11.10 लाख हेक्टेयर ज्यादा है।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि के दौरान ब्राजील में सोयाबीन की औसत उपज दर 2.2 प्रतिशत या 1.1 बुशेल प्रति एकड़ की वृद्धि के साथ 3586 किलो प्रति हेक्टेयर (53.4 बुशेल प्रति एकड़) पर पहुंचने की उम्मीद है। 

ब्राजील के मौसम विभाग ने अक्टूबर-दिसम्बर 2023 की डिलीवरी के दौरान देश के दक्षिणी भाग में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है जबकि मध्यवर्ती हिस्से में सामान्य या इससे कुछ कम तथा उत्तरी एवं पूर्वोत्तर इलाके के सामान्य से काफी कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि के दौरान समूचे ब्राजील में तापमान सामान्य स्तर से ऊंचा रह सकता है। यह स्थिति ब्राजील में अल नीनो की सक्रियता एवं उपस्थिति का स्पष्ट संकेत है। 

ब्राजील में 75 प्रतिशत सोयाबीन का उत्पादन मध्यवर्ती एवं दक्षिणी राज्यों में होता है। देश के तीन शीर्ष सोयाबीन उत्पादक राज्यों में माटो ग्रोसो, पराना एवं रियो ग्रैंड डो सूल शामिल हैं।

सोयाबीन की बिजाई सभी राज्यों में आरंभ हो चुकी है और इसकी नई फसल की कटाई-तैयारी फरवरी-मार्च में जोर पकड़ेगी जबकि नए माल की छिटपुट आवक जनवरी में ही शुरू हो जाएगी।