बकाया स्टॉक एवं उत्पादन में गिरावट आने से कनाडा में मसूर की उपलब्ध घटी

12-Oct-2023 08:54 AM

वैंकुवर । मौसम की हालत अनुकूल नहीं होने से इस वर्ष कनाडा में मसूर का उत्पादन काफी घट गया जबकि इसका पिछला बकाया स्टॉक भी बहुत कम बचा हुआ था। इसके फलस्वरूप वहां मसूर की कुल उपलब्धता में भारी कमी आ गई है।

कनाडा में मसूर फसल के लिए मार्केटिंग सीजन अगस्त से शुरू होकर जुलाई तक चलता है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 2022-23 सीजन के दौरान कनाडा में मसूर का उत्पादन सुधरकर 23 लाख टन पर पहुंचा था जबकि 2.23 लाख टन का बकाया स्टॉक भी मौजूद था।

लेकिन भारी-भरकम निर्यात एवं घरेलू उपयोग में हुई बढ़ोत्तरी के कारण चालू मार्केटिंग सीजन के आरंभ में यानी 1 अगस्त 2023 को इसका बकाया अधिशेष स्टॉक 50 प्रतिशत से अधिक घटकर 1.47 लाख टन पर सिमट गया।

इसी तरह मसूर का तपादन भी लुढ़ककर 15.93 लाख टन पर अटकने का आंकड़ा मिल रहा है। इस तरह वहां इसकी कुल उपलब्धता 2023-24 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन में 20 लाख टन तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

उत्पादन एवं स्टॉक घटने से कनाडा में मसूर का भाव ऊंचा रहने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन भारत के साथ उत्पन्न विवाद (तनाव) एवं ऑस्ट्रेलिया में फसल की हालत में आए सुधार के कारण वहां कीमतों पर दबाव पड़ने की संभावना है।

समझा जाता है कि भारतीय आयातक कनाडाई मसूर के लिए नया अनुबंध करने से हिचक रहे हैं। उधर ऑस्ट्रेलिया में यद्यपि मसूर का उत्पादन पिछले साल के सर्वकालीन  सर्वोच्च स्तर की तुलना में इस बार करीब 25 प्रतिशत घटने की संभावना है लेकिन फिर भी यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादन होगा और भारत की मांग एवं जरूरत को पूरा करने में सक्षम रहेगा। नए माल की छिटपुट आवक वहां शुरू हो गई है।