बांग्ला देश में मसूर तथा खाद्य तेलों के सरकारी स्तर पर आयात के प्रस्ताव की मंजूरी

12-Oct-2023 08:27 AM

ढाका । सरकारी खरीद के लिए गठित कैबिनेट समिति ने पिछले दिन करीब 13 वस्तुओं की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी जिसमें विदेशों से मसूर, खाद्य तेल एवं उर्वरकों का आयात भी शामिल है।

उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव पर बांग्ला  देश कैमिकल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन को 60 हजार टन उर्वरक मंगाने की मंजूरी दी गई है जिसमें 30 हजार टन दानेदार यूरिया का आयात शामिल है जिसे सऊदी अरब से मंगाया जाएगा।

शेष 30 हजार टन की खरीद स्थानीय कंपनियों से की जाएगी। कृषि मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था- कृषि विकास निगम द्वारा विभिन्न किस्मों के लगभग एक लाख टन उर्वरक का आयात अलग से किया जाएगा। 

इसी तरह सरकारी विपणन कम्पनी- ट्रेडिंग कार्पोरेशन ऑफ बांग्ला देश (टीसीबी) को घरेलू व्यापारियों तथा विदेशी निर्यातकों से कुल मिलाकर 18,500 टन मसूर की खरीद करने की स्वीकृति दी गई है। इसमें से 6000 टन की खरीद स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खुली निविदा प्रणाली के माध्यम से की जाएगी जबकि शेष 12,500 टन मसूर का आयात प्रत्यक्ष खरीद विधि के जरिए अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से किया जाएगा।

इसके अलावा कार्पोरेशन को खुली निविदा प्रणाली के माध्यम से स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से 50 लाख लीटर सोयाबीन तेल खरीदने की अनुमति भी दी गई है। इससे घरेलू प्रभाग में आपूर्ति एवं उपलब्धता बढ़ाने तथा आप लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने में सहायता मिलेगी। 

उल्लेखनीय है कि बांग्ला देश को व्यापारी एवं दाल मिलर्स पहले से ही ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा जैसे देशों से मसूर एवं चना तथा मटर आदि का भारी आयात कर रहे हैं जिससे वहां इसकी आपूर्ति की तिमाही सुगम बनी हुई है। इसी तरह रिफाइनर्स एवं व्यापारियों द्वारा मलेशिया, इंडोनेशिया, ब्राजील एवं अर्जेन्टीना आदि से भारी मात्रा में पाम तेल तथा सोयाबीन तेल का आयात किया जा रहा है।

दरअसल बांग्ला देश में रहने वाले हिन्दू और खासकर बंगाली मूल का लोग दुर्गापूजा (दशहरा) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं और काली पूजा तो उसके सर्वश्रेष्ठ त्यौहार के समय दाल एवं खाद्य तेल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।