अवकाश के कारण कनाडा में मसूर का कारोबार सुस्त

28-Dec-2023 03:50 PM

वैंकुवर । कनाडा में क्रिसमस के बाद नव वर्ष के उत्सव के कारण अवकाश का माहौल देखा जा रहा है जिससे मसूर का कारोबार काफी हद तक सुस्त देखा जा रहा है। अब जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह के बाद ही व्यापारिक गतिविधियां तेज होने की उम्मीद की जा रही है। 

सरकारी एजेंसी- स्टैट्स कैन की दिसम्बर रिपोर्ट में 2023-24 सीजन के दौरान कनाडा में मसूर का उत्पादन अनुमान कुछ बढ़ाकर 16.71 लाख टन निर्धारित किया गया लेकिन फिर भी वह 2022-23 सीजन के उत्पादन 22.98 लाख टन से 27 प्रतिशत कम है।

इसके तहत वहां लाल मसूर का उत्पादन 17.68 लाख टन से लुढ़ककर 11.08 लाख टन तथा मोटी हरी मसूर का उत्पादन 3.69 लाख टन से गिरकर 3.21 लाख टन रह जाने की संभावना व्यक्त की गई है।

मोटी हरी मसूर को लेयर्ड टाईप का माना जाता है। दूसरी ओर स्टैट्स कैन ने वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 के सीजन में कनाडा में छोटी हरी मसूर (एस्टोन) का उत्पादन 1.41 लाख टन से बढ़कर 2.08 लाख टन तथा अन्य किस्मों की मसूर का उत्पादन 20 हजार टन से सुधरकर 33 हजार टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया है। 

कनाडियन ग्रेन कमीशन (सीजीसी) ने नवम्बर 202 में 1,01,300 टन कनाडाई मसूर के निर्यात हेतु लोडिंग की खबर दी है जो अक्टूबर की मंत्र 1,87,100 टन से काफी कम है।

कमीशन के अनुसार 2023-24 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन में नवम्बर तक कुल मिलाकर 4,58,100 टन मसूर की बल्क लोडिंग हुई जो पिछले वर्ष की समान अवधि की बल्क लोडिंग 5,31,800 टन से काफी कम रही। मालूम हो कि बल्क सिस्टम के जरिए केवल लाल मसूर का निर्यात होता है। 

2023-24 सीजन में उत्पादकों द्वारा करीब 50 प्रतिशत मसूर की बिक्री मध्य दिसम्बर तक की जा चुकी थी जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी मात्रा 43 प्रतिशत रही थी।

अब उत्पादकों ने अपने स्टॉक की बिक्री सीमित कर दी है जिससे मसूर का भाव मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं। क्रिसमस टाईप की मसूर का जनवरी-फरवरी शिपमेंट के लिए डीएएफ वैंकुवर भाव कमोबेश 690-700 डॉलर प्रति टन के बीच स्थिर बना हुआ है और इसमें व्यापारिक गतिविधियां अत्यन्त सुस्त या नगण्य देखी जा रही हैं।

जहां तक मोटी हरी मसूर (लेयर्ड) का सवाल है तो डीएएफ वैंकुवर के लिए इसका ऑफर मूल्य जनवरी-फरवरी मूवमेंट के वास्ते 1265-1270 डॉलर प्रति टन बताया जा रहा है जबकि कुछ खरीदार 1240-1250 डॉलर पर खरीद में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।