अमरीका में चना का उत्पादन बढ़कर 8.74 लाख टन से ऊपर पहुंचने का अनुमान

13-Sep-2024 01:36 PM

वाशिंगटन । अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) की नई रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष (2024-25) के दौरान अमरीका में चना (काबुली सहित) का कुल उत्पादन बढ़कर 8,74,444 टन या 193 लाख सी डब्ल्यू टी (100 पौंड की इकाई)  पर पहुंच जाने का अनुमान है

जो 2023-24 सीजन में चालू वर्ष के दौरान छोटे दाने वाले काबुली चना का उत्पादन 63,640 टन से बढ़कर 82,146 टन तथा बड़े दाने वाले का उत्पादन 1,50,549 टन से उछलकर 1.96 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान है।

इसके बावजूद काबुली चना के कुल उत्पादन में बड़े तथा छोटे-दाने वाले माल का योगदान क्रमश: 70 प्रतिशत एवं 30 प्रतिशत पर स्थिर बना  रहेगा। 

उस्डा क़ी रिपोर्ट के मुताबिक सभी किस्मों एवं श्रेणियों के चना का कुल बिजाई क्षेत्र उछलकर 5.04 लाख एकड़ पर पहुंच गया जो वर्ष 2023 के क्षेत्रफल से 37 प्रतिशत अधिक रहा। इसके अलावा वहां मौसम की अनुकूल स्थिति के कारण चना का औसत उपज दर में भी कुछ सुधार आने के आसार है।

चना फसल की कटाई-तैयारी, पहले ही आरंभ हो चुकी है और मौसम साफ होने से किसानों को इसमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने से अमरीका में कनाडा तथा मैक्सिको जैसे देशों से काबुली चना का आयात घटाने में सहायता मिलेगी जबकि वह इसका निर्यात भी कर सकता है।