आसाम में सक्षम लाभार्थियों को रियायती मूल्य पर चीनी एवं दाल देने का प्लान
22-Aug-2025 08:53 PM

गुवाहाटी। सामान्य सरकार ने सुपात्र लाभार्थियों को रियायती मूल्य पर चीनी, दाल तथा नमक उपलब्ध करवाने का प्लान बनाया है और अक्टूबर-नवम्बर में इसकी शुरुआत हो सकती है।
20 अगस्त को कामरूप मेट्रो में आयोजित एक बैठक में आसाम के खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री द्वारा इस आशय की घोषणा की गई। अक्टूबर-नवम्बर पीक त्यौहारी सीजन का महीना होता है।
इस सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कामरूप मेट्रोपोलिटन जिला में खाद्य विभाग द्वारा इसकी शुरुआत की गई और बैठक में उचित दर के दुकानदारों तथा गांव पंचायत सरकारी समितियों के प्रतिनिधियों को एक साथ बुलाया गया।
खाद्य मंत्री ने कहा कि रियायती मूल्य पर पीडीएस के जरिए सुझाव लाभार्थियों को चीनी, नमक तथा दाल उपलब्ध करने का अभियान आसाम के 10 जिलों में 1 अक्टूबर से आरंभ किया जाएगा और फिर इसे 25 जिलों तक विस्तारित किया जाएगा।
नवम्बर तक सभी जिलों में इसकी शुरुआत हो जाएगी। खाद्य मंत्री ने सरकारी उत्पादों की बिक्री करने वाले उचित दर की दुकानों के मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि रियायती मूल्य वाले सामानों का उचित एवं पारदर्शी ढंग से वितरण हो और किसी भी सुपात्र लाभार्थी को इससे वंचित न होना पड़े। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, 2013 के प्रावधानों के अंतर्गत समूचे राज्य के राशन कार्ड धारकों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा।
खाद्य मंत्री का कहना था कि महंगाई का दबाव घटाने और गरीब वर्ग को कम दाम पर आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह योजना आरंभ की जा रही है। सरकार चीनी तथा दालों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे है।
मालूम हो कि आसाम में चीनी का उत्पादन नहीं होता है और दलहनों की पैदावार भी बहुत कम होती है इसलिए सरकार को अन्य राज्यों से इसे मंगाना पड़ेगा।