आई ग्रेन इंडिया की भविष्यवाणी सत्य गुंटूर में तेजा 200 रुपए

08-Jan-2024 07:57 PM

नई दिल्ली । आज लालमिर्च की कीमतों में मंदा रहा। उल्लेखनीय है कि चालू सीजन के दौरान उत्पादक  केन्द्रों पर अधिक उत्पादन के कारण पूर्व में ही बाजार में धारणा मंदे की बनी हुई थी

जैसा कि आई ग्रेन इंडिया के अपने 10 नवम्बर एवं 16 दिसम्बर के अंक में लिखा था कि आवक का दबाव बनने पर जनवरी माह में गुंटूर मंडी में तेजा का भाव 200 रुपए बन जाना चाहिए जबकि उस समय तेजा का भाव 240/230 रुपए चल रहा था।

आज गुंटूर मंडी में नए लालमिर्च की आवक बढ़कर 1 करोड़ बोरी से अधिक हो गई है। और अधिकांश तेजा क्वालिटी का व्यापार 200 रुपए पर हुआ है।

बढ़ती आवक एवं कमजोर मांग के कारण आज उत्पादक केन्द्रों की मंडियों पर लालमिर्च तेजा का भाव 15/20 रुपए प्रति किलो तक मंदे के साथ बोला गया है। अभी भी धारणा बाजार में तेजी की बनी हुई है।

अधिक उत्पादन को देखते हुए व्यापारिक अनुमान है कि आगामी दिनों में गुंटूर मंडी में लालमिर्च की दैनिक आवक डेढ़ करोड़ बोरी के आसपास हो जानी चाहिए और तेजा का भाव 170/180 रुपए बन जाना चाहिए।