सीजन के अंत में चीनी का बकाया स्टॉक कम रहने की आशंका

02-Aug-2025 10:14 AM

सीजन के अंत में चीनी का बकाया स्टॉक कम रहने की आशंका
★ चालू सीजन में चीनी उत्पादन गत वर्ष से घटा। जिसके कारण बिक्री कोटा भी कम दिया जा रहा है।
★ सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार मिलों के पास 31 जुलाई को चीनी का स्टॉक 90.58 लाख टन। अगस्त में 22.5 लाख टन चीनी बिक्री कोटा आवंटित किया गया। अगस्त के अंत में 68 लाख टन स्टॉक बचने की उम्मीद।
★ अगर सितम्बर में पिछले साल के बराबर 23.5 लाख टन कोटा दिया गया तो सीजन के अंत में 40लाख टन चीनी का स्टॉक बच सकता है।
★ गत सीजन में चीनी का क्लोजिंग स्टॉक 79 लाख टन था।
★ चालू सीजन में उत्पादन 261 लाख टन व खपत 280 लाख टन रह सकती है।
★ रक्षाबंधन की डिमांड से पहले जुलाई में दिए गये 22 लाख टन कोटा की पूरी बिक्री हुई।
★ इस्मा ने अभी हाल ही में जारी आकड़ों में 52 लाख टन चीनी का बकाया स्टॉक रहने के आकड़े दिए थे।
★ कुल उत्पादन 25-26 सीजन में 349 लाख टन दिया गया जो 2024-25 के 295 लाख टन से 18% अधिक है।
★ साथ ही इस्मा ने सरकार से 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति मांगी।
★ उपरोक्त सभी स्तिथियों को देखते हुए नया चीनी सीजन शुरू होने से पहले त्यौहारिक मांग को देखते हुए कीमतों में तेजी का बन सकता है माहौल।