रबी फसलों की स्तिथि 29 जनवरी 2026 तक
31-Jan-2026 01:43 PM
रबी फसलों की स्तिथि 29 जनवरी 2026 तक
ललितपुर
★ ललितपुर क्षेत्र में दलहन फसल की स्थति बहुत अच्छी।
★ मटर की बिजाई गत वर्ष से 20/25 प्रतिशत कम।
★ हरी मटर की बिजाई गत वर्ष से 15/20 प्रतिशत अधिक।
★ चना की बिजाई गत वर्ष के बराबर
★ गेहूं की बिजाई 20 प्रतिशत अधिक।
~~~~~~~
उरई
★ उरई क्षेत्र में सफ़ेद मटर की बिजाई घटी व हरी मटर की बिजाई बढ़ी।
★ सफ़ेद की मटर की बिजाई गत वर्ष से 50 प्रतिशत कम
★ हरी मटर की बिजाई गत वर्ष से दोगुनी।
★ चना व मसूर की बिजाई गत वर्ष के बराबर।
★ मौसम अनुकूल बना रहने से फ़िलहाल फसल की स्थिति अच्छी।
~~~~~~~
झाँसी
★ झाँसी क्षेत्र में सफ़ेद मटर की बिजाई घटी चना व मसूर की बिजाई बढ़ी।
★ सफ़ेद की मटर की बिजाई गत वर्ष से 30/40 प्रतिशत कम
★ चना व मसूर की बिजाई गत वर्ष से 20/25 प्रतिशत अधिक।
★ मौसम अनुकूल बना रहने से फ़िलहाल फसल की स्थिति अच्छी।
~~~~~~~
राठ
★ राठ क्षेत्र में सफ़ेद मटर की बिजाई घटी व हरी मटर की बिजाई बढ़ी।
★ सफ़ेद की मटर की बिजाई गत वर्ष से 30/40 प्रतिशत कम
★ हरी मटर की बिजाई गत वर्ष से दोगुनी
★ चना व मसूर की बिजाई गत वर्ष से 20/25 प्रतिशत अधिक।
★ मौसम अनुकूल बना रहने से फ़िलहाल फसल की स्थिति अच्छी।
~~~~~~~
महोबा
★ महोबा क्षेत्र में सफ़ेद मटर की बिजाई घटी व हरी मटर की बिजाई बढ़ी।
★ सफ़ेद की मटर की बिजाई गत वर्ष से 40 प्रतिशत कम
★ हरी मटर की बिजाई गत वर्ष से दोगुनी
★ चना व मसूर की बिजाई गत वर्ष से 15/20 प्रतिशत अधिक।
★ मौसम अनुकूल बना रहने से फ़िलहाल फसल की स्थिति अच्छी।
~~~~~~~
जालौन
★ जालौन क्षेत्र में सफ़ेद मटर की बिजाई गत वर्ष से 10/15 प्रतिशत कम।
★ हरी मटर की बिजाई गत वर्ष से दोगुनी
★ फ़िलहाल फसल की स्थिति अच्छी।
~~~~~~~
कोंच
★ कोंच क्षेत्र में सफ़ेद मटर की बिजाई गत वर्ष से 10/15 प्रतिशत कम।
★ हरी मटर की बिजाई गत वर्ष से दोगुनी
★ फ़िलहाल फसल की स्थिति अच्छी।
