पंजाब में इस बार 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना
19-Apr-2025 10:38 AM

पंजाब में इस बार 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना
★ अब तक 13.16 लाख टन गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है, जिसमें से लगभग 11 लाख टन की खरीद हो चुकी है।
★ कई मंडियों में जगह की कमी के चलते किसान परेशान, कुछ मंडियों में फसल बेचने के लिए लगी लम्बी लाइन साथ ही गर्मी बढ़ने से हो रही है दिक्कत।
★ इस वर्ष केवल पंजाब ही नहीं अन्य राज्यों में भी यही स्तिथि।
★ इससे साफ़ संकेत मिलते हैं कि इस वर्ष गेहूं का सही में रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है।