मई माह के लिए 23.50 लाख टन चीनी का फ्री सेल कोटा नियत
28-Apr-2025 07:18 PM

नई दिल्ली। केन्द्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीनस्थ चीनी एवं वनस्पति तेल निदेशालय ने मई 2025 में घरेलू बिक्री के लिए कुल 23.50 लाख टन चीनी का कोटा नियत किया है जो अप्रैल के लिए निर्धारित कोटा के बराबर लेकिन मई 2024 के लिए निर्धारित कोटा 27 लाख टन से 3.50 लाख टन कम है।
इससे पूर्व मई 2023 में 24 लाख टन का कोटा नियत हुआ था। आमतौर पर मई में भीषण गर्मी पड़ने से चीनी की औद्योगिक मांग काफी बढ़ जाती है। जैसे पिछले साल मई में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर थी इसलिए सरकार ने चीनी का फ्री सेल कोटा अप्रत्याशित रूप से बढ़ाकर 27 लाख टन पर पहुंचा दिया था। इससे पूर्व अप्रैल 2024 में भी 25 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया गया था।
वर्ष 2025 के शुरूआती पांच महीनों में यानी जनवरी से मई के दौरान घरेलू बिक्री के लिए 115 लाख टन चीनी का कोटा नियत किया गया है जो वर्ष 2024 की समान अवधि के नियत कोटा 120.50 लाख टन से 5.50 लाख टन कम मगर वर्ष 2023 की इसी अवधि के कोटा 111 लाख टन से 1 लाख टन ज्यादा है।
चालू वर्ष के दौरान जनवरी एवं फरवरी के लिए 22.50-26.50 लाख टन, मार्च के लिए 23 लाख टन तथा अप्रैल और मई के लिए 23.50-23.50 लाख टन का कोटा नियत हुआ।
मई 2025 के लिए 23.50 लाख टन चीनी का जो फ्री सेल कोटा निर्धारित हुआ है वह इतना ज्यादा नहीं है कि मिलर्स को उसकी बिक्री करने में कोई विशेष कठिनाई हो।
इस बार अक्षय तृतीय अप्रैल के अंत में है लेकिन फिर भी मई में 23 लाख टन चीनी की घरेलू खपत आसानी से हो सकती है क्योंकि कोल्ड ड्रिंक्स तथा आइसक्रीम निर्माण में चीनी की भारी खपत होने की उम्मीद है जबकि अन्य उद्देश्य में भी उपयोग बढ़ सकता है।
चीनी का उत्पादन सीजन लगभग समाप्त हो चुका है और नया सीजन अक्टूबर में आरंभ होगा। उत्पादन में भारी गिरावट आने से सरकार को इसका मासिक बिक्री कोटा काफी सोच समझकर जारी करना पड़ सकता है।