केंद्रीय पूल में अनाज भंडार में वार्षिक वृद्धि, चावल बना मजबूती का स्तंभ: एफसीआई

15-Apr-2025 07:30 PM

 कुल भंडार 500.03 लाख टन रहा, जो मार्च 2025 के 501.98 लाख टन की तुलना में 1.95 लाख टन कम है। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल अप्रैल 2023 की तुलना में 167.98 लाख टन अधिक।

 चावल का भंडार बढ़कर 382.09 लाख टन रहा, जो अप्रैल 2023 की तुलना में 133.49 लाख टन ज्यादा है। पिछले महीने से भी 14.17 लाख टन की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 गेहूं का भंडार घटकर 117.94 लाख टन रह गया, जो मार्च 2025 से 16.12 लाख टन कम है। हालांकि यह अब भी पिछले वर्ष की तुलना में 34.49 लाख टन अधिक है।

 धान में 87.24 लाख टन की भारी गिरावट आई है, लेकिन यह अप्रैल 2023 से 95.08 लाख टन अधिक है।

मोटे अनाज की मात्रा 1.31 लाख टन रही, जो पिछले महीने से थोड़ी ज्यादा लेकिन पिछले साल से कम है।