कनाडा से नवम्बर में काबुली चना का निर्यात बढ़ा लेकिन मटर का घटा
30-Jan-2026 04:39 PM
वैंकुवर। सरकारी एजेंसी- स्टैट्स कैन की नई रिपोर्ट से पता चलता है कि अक्टूबर की तुलना में नवम्बर 2025 के दौरान कनाडा से काबुली चना के निर्यात में अच्छी बढ़ोत्तरी हुई लेकिन मटर के शिपमेंट में भारी गिरावट आ गई। रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2025 में कनाडा से 18 हजार टन काबुली चना का निर्यात हुआ था जो नवम्बर 2025 में उछलकर 28 हजार टन से ऊपर पहुंच गया।
नवम्बर में पाकिस्तान इसका सबसे प्रमुख आयातक रहा जिसने 6312 टन काबुली चना मंगाया। इसके बाद तुर्की ने 5528 टन तथा अमरीका ने 4079 टन काबुली चना का आयात किया।
स्टैट्स कैन के अनुसार चालू मार्केटिंग सीजन के दौरान कनाडा से नवम्बर 2025 तक काबुली चना का कुल निर्यात बढ़कर 74 हजार टन के करीब पहुंच गया जो पिछले सीजन की समान अवधि के शिपमेंट से 39 प्रतिशत अधिक था।
जहां तक मटर का सवाल है तो इसके निर्यात शिपमेंट का प्रदर्शन काफी कमजोर चल रहा है। वर्तमान मार्केटिंग सीजन में अगस्त से नवम्बर 2025 के चार महीनों के दौरान कनाडा से इसका कुल निर्यात 10.07 लाख टन पर पहुंच सका जो वर्ष 2024 के इन्हीं महीनों के शिपमेंट से 21 प्रतिशत कम रहा।
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में कनाडा से करीब 2.80 लाख टन मटर का शानदार निर्यात हुआ था जो नवम्बर 2025 में लुढ़ककर 1.56 लाख टन पर अटक गया। नवम्बर में कनाडा से बांग्ला देश को सर्वाधिक 47,349 टन, क्यूबा को 25 हजार टन तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 16,785 टन मटर का निर्यात किया गया।
दिलचस्प तथ्य यह है कि नवम्बर में भारत कनाडाई मटर के तीन शीर्ष आयातक देशों की सूची से बाहर हो गया जबकि पहले वह इसका सबसे बड़ा खरीदार बना हुआ था। भारत में कनाडा से काबुली चना का आयात नहीं या नगण्य होता है मगर मटर-मसूर का अच्छा आयात किया जाता है।
