कनाडा में दालों और मटर का भंडार (STATCAN रिपोर्ट)

09-May-2025 10:49 AM

कनाडा में दालों और मटर का भंडार (STATCAN रिपोर्ट)
मसूर
★ दिसंबर 2023 में मसूर का भंडार 11.5 लाख टन था जो मार्च 2024 तक घटकर 8.0 लाख टन और जुलाई 2024 तक और घटकर मात्र 1.7 लाख टन पर पहुंच गया।
★ दिसंबर 2024 में नई फसल आने से यह बढ़कर 14.9 लाख टन तक रहा और मार्च 2025 तक निर्यात करने के बाद 10.5 लाख टन रहने की संभावना है।
★ कनाडा में अक्टूबर से नई फसल की आवक शुरू होती है। 2 सीजन पहले उत्पादन घटने से जुलाई 24 में स्टॉक कई वर्ष की निम्न स्तर पर आया था। 
★ बीते सीजन में अच्छा उत्पादन होने से स्टॉक बढ़ा। 
~~~~~~~~
मटर
★ दिसंबर 2023 में स्टॉक 18.9 लाख टन था जो मार्च 2024 में घटकर 9.6 लाख टन और जुलाई 2024 में और गिरकर 3 लाख टन हो गया।
★ नई फसल आने के बाद दिसंबर 2024 में स्टॉक उछल कर 17.1 लाख टन और मार्च 2025 में 13.6 लाख टन तक रहने की उम्मीद है।
★ मसूर की तरह मटर की भी क्रॉप साइकिल चलती है, भारत द्वारा दिसंबर 2023 में आयात खोले जाने के बाद निर्यात में भारी बढ़ोतरी की गई।
~~~~~~
कनाडा से निर्यात (टन में)
मसूर
अगस्त से मार्च 2025- 15,20,958
अगस्त से मार्च 2024- 11,93,393
मटर
अगस्त से मार्च 2025- 17,80,055
अगस्त से मार्च 2024- 21,53,127