कनाडा के सस्कैचवान प्रान्त में कृषि फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन

23-Dec-2025 08:17 PM

रेगिना। कनाडा के सबसे प्रमुख कृषि उत्पादक प्रान्त- सस्कैचवान में चालू वर्ष के दौरान अनाज एवं तिलहन फसलों का सकल उत्पादन बढ़कर 419  लाख टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जो पिछले साल के उत्पादन से 13.7 प्रतिशत ज्यादा है। यह उत्पादन पंचवर्षीय औसत उत्पादन से भी 24 प्रतिशत अधिक है। 

कृषि मंत्री के अनुसार प्राकृतिक आपदाओं एवं कीड़ों-रोगों के प्रकोप के बावजूद अनाज एवं तिलहन का रिकॉर्ड उत्पादन होगा न केवल एक शानदार उपलब्धि है बल्कि किसानों द्वारा बेहतर एवं आधुनिक तकनीक तथा कृषि पद्धति को जोरदार ढंग से अपनाने का स्पष्ट प्रमाण भी है।

इस बार दो फसलों कैनोला तथा मसूर के उत्पादन का नया रिकॉर्ड कायम हुआ। सस्कैचवान में कैनोला का उत्पादन उछलकर 122 लाख टन तथा मसूर का उत्पादन बढ़कर 29 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। 

कृषि मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2025 के दौरान मसूर एवं कैनोला के अलावा सस्कैचवान प्रान्त में 127 लाख टन बसंतकालीन गेहूं, 54 लाख टन, ड्यूरम गेहूं, 35 लाख टन जौ, 18 लाख टन मटर तथा 18 लाख टन जई का उत्पादन हुआ।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष के दौरान सस्कैचवान प्रान्त में मसूर के उत्पादन में सर्वाधिक 37 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा कैनोला के उत्पादन में 16.7 प्रतिशत, जौ में 16 प्रतिशत, ड्यूरम गेहूं में 8.5 प्रतिशत तथा बसंतकालीन गेहूं के उत्पादन में 5.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ।