जीरा और बढ़ सकते हैं भाव
08-Nov-2024 05:58 PM
जीरा और बढ़ सकते हैं भाव
नई दिल्ली। जानकर व्यापारियों का कहना है कि अभी जीरा के दाम में मजबूती बनी रहेगी। क्योंकि एक ओर प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में अभी तापमान अधिक होने के कारण बिजाई में विलम्ब हो रहा है। इसके अलावा भाव कम होने के कारण निर्यात मांग अच्छी चल रही है। फीस द्वारा जारी किए गये आकड़ों के अनुसार सितम्बर 2024 में जीरा का निर्यात 17,433 टन का हुआ है जबकि गत वर्ष सितम्बर 2023 में निर्यात केवल 7,196 टन का किया गया था। वर्तमान में बाजार में व्यापारिक मनोव्रिद्धि तेजी की बनी गयी है। जिस कारण से अभी भाव और बढ़ सकते हैं। वायदा बाजार में भी आज जीरा नवम्बर का भाव 170 रुपए एवं दिसंबर का भाव 230 रुपए तेजी के साथ बंद हुआ है।