इंडोनेशिया में भारत से 10 लाख टन चावल के आयात की योजना

21-Nov-2024 06:12 PM

जकार्ता । इंडोनेशिया सरकार भारत से 10 लाख टन चावल के आयात की योजना बना रही है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में आयोजित जी 20 सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री तथा इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के बीच हुई द्विपक्षीय मीटिंग के क्रम में 18 नवम्बर को इस आशय का जिक्र किया गया।

इंडोनेशियाई व्यापार मंत्री के अनुसार चालू वर्ष के लिए देश में 36 लाख टन चावल के आयात का कोटा निर्धारित किया गया है और भारत से होने वाला आयात इस कोटे का ही एक भाग होगा। व्यापार मंत्रालय अनेक देशों के साथ चावल के आयात की योजना पर विचार कर रहा है।

पहले इंडोनेशिया सरकार ने केवल 20 लाख टन चावल के आयात का कोटा नियत किया था इसलिए उसमें भारत से आयात का अलग से कोई जिक्र नहीं था लेकिन बाद में जब कोटा को 16 लाख टन बढ़ाकर 36 लाख टन नियत किया गया तब भारत से 10 लाख टन के आयात की योजना बनाई गई।

भारत सरकार के पास चावल का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है जिससे इंडोनेशिया को 10 लाख टन का शिपमेंट करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। वैसे भी सरकार ने सभी किस्मों के चावल के निर्यात को प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया है। इससे इसकी प्रतिस्पर्धी क्षमता भी बढ़ गई है। 

इंडोनेशियाई व्यापार मंत्री के अनुसार सैद्धांतिक रूप से चावल का आयात किसी भी देश से किया जा सकता है बशर्ते उसका दाम प्रतिस्पर्धी हो लेकिन भारत से 10 लाख टन चावल के लिए विशेष आग्रह किया गया है।

यह आयात सरकारी स्तर पर होगा और इसकी प्रक्रिया तेज गति से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी एजेंसी- बुलॉग को भी कहा गया है कि वह किसी अन्य देश से चावल के आयात का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।