हल्दी - मराठवाड़ा में बढ़ेगी हल्दी की बिजाई

12-Jun-2024 07:18 PM

नई दिल्ली । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा लाइन पर हाल ही में हुई अच्छी बारिश एवं हल्दी के भाव भी गत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना होने के कारण मराठवाड़ा लाइन पर हल्दी की बिजाई 25/30 प्रतिशत अधिक होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मराठवाड़ा की हिंगोली मंडी में हल्दी फिंगर का भाव 6000/7200 रुपए एवं बल्क का भाव 5500/6200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा था

जोकि वर्तमान में फिंगर का भाव 15200/16200 रुपए एवं बल्क में 15000/15800 रुपए पर बोला जा रहा है। अन्य मंडियों में  भी हल्दी की कीमतें गत वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक चल रही है। जिस कारण बिजाई का क्षेत्रफल अवश्य ही बढ़ेगा।