गेहूं की सरकारी खरीद पहुंची 199 लाख टन के करीब
26-Apr-2025 09:41 AM

गेहूं की सरकारी खरीद पहुंची 199 लाख टन के करीब
★ देश के लगभग सभी गेहूं उत्पादक राज्यों में सरकारी खरीद चल रही है।
★ 24 अप्रैल तक 199 लाख टन के करीब पहुंची सरकारी खरीद, जो गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 136 लाख टन के आसपास थी।
★ सरकारी खरीद गत वर्ष से 40% बढ़ी।
★ पंजाब, हरियाणा में इस वर्ष प्राइवेट खरीद गत वर्ष से अधिक देखी जा रही है।
★ सरकारी खरीद पंजाब में 68.4 लाख टन पहुंची, जो गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 45.8 लाख टन थी।
★ हरियाणा में करीब 58.9 लाख टन पहुंची, गत वर्ष के 52 लाख टन से अधिक।
★ दोनों राज्यों में धीरे-धीर बढ़ रही है सरकारी खरीद।
★ चालू वर्ष में 312.7 लाख टन गेहूं खरीद लक्ष्य रखा गया।
★ मध्य प्रदेश का रहा शानदार प्रदर्शन, खरीद 56.5 लाख टन पहुंची, जो गत वर्ष 31.1 लाख टन थी। MSP के ऊपर दिए गये बोनस से खरीद बढ़ी।
★ वहीँ दूसरी ओर राजस्थान जहां बोनस घोषित किया गया था में खरीद 8.8 लाख टन पहुंची जो गत वर्ष 2.6 लाख टन थी।
पिछले वर्षों में की गयी खरीद
2021-22-433.4
2022-23-187.9
2023-24-262
2024-25-266.1
★ जैसा कि अपनी कई रिपोर्ट में आई ग्रेन इंडिया ने कहा कि अगर सरकारी खरीद 280 लाख टन से अधिक रहती है तो सरकार की मध्यस्थता बाजारों में बढ़ सकती है ठीक वैसे ही होने जा रहा है।
★ खरीद रफ़्तार को देखते हुए लगता है कि इस वर्ष 300 लाख टन के आसपास गेहूं सरकारी खरीद पहुंच सकती है जिसका असर भविष्य में बाजारों पर पड़ेगा।
★ पिछले वर्ष जो भाव पहुंचे थे वहां पहुंचना मुश्किल परन्तु मौजूदा भाव को बॉटम मानकर चलें। इन भावों पर खरीद की जा सकती है।
★ भविष्य में दिल्ली गेहूं अधिकतम 2800 रुपए पहुंचने की उम्मीद।