गेहूं की खरीद का लक्ष्य 372.90 लाख टन तक बढ़ा

13-Apr-2024 10:52 AM

नई दिल्ली । केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय ने पहले 310-320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य नियत किया था जिसे अब बढ़ाकर 372.90 लाख टन निर्धारित कर दिया है।

इसके तहत पंजाब में 130 लाख टन, मध्य प्रदेश एवं हरियाणा में 80-80 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 60 लाख टन, राजस्थान में 20 लाख टन, बिहार में 2 लाख टन, उत्तराखंड में 50 हजार टन, जम्मू कश्मीर में 20 हजार टन तथा गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में 10-10 हजार टन की खरीद का लक्ष्य शामिल है। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्तमान रबी मार्केटिंग सीजन में 8 अप्रैल 2024 तक राष्ट्रीय स्तर पर केन्द्रीय पूल के लिए कुल 12,06,669 टन गेहूं खरीदा गया जो गत वर्ष की समान अवधि की खरीद 10,04,177 टन से करीब 2 लाख टन ज्यादा है।

पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष के दौरान गेहूं की खरीद मध्य प्रदेश में 9,95,877 टन से उछलकर 11,18,753 टन, हरियाणा में 3720 टन से बढ़कर 35,907 टन, उत्तर प्रदेश में 4485 टन से बढ़कर 25078 टन पर पहुंचा।

इसके अलावा वर्तमान रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान राजस्थान में 26,727 टन तथा बिहार में 204 टन गेहूं खरीदा गया जबकि गत वर्ष 8 अप्रैल तक वहां गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई थी। इसके विपरीत पंजाब में इस बार गेहूं की खरीद आरंभ नहीं हुई जबकि पिछले साल 95 टन की खरीद हो गई थी। 

पिछले रबी मार्केटिंग सीजन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर 261.97 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। इसके तहत पंजाब में 221.22 लाख टन, मध्य प्रदेश में 70.97 लाख टन, हरियाणा में 63.17 लाख टन, राजस्थान में 4.38 लाख टन तथा उत्तर प्रदेश में 2.20 लाख टन की खरीद शामिल थी।

इसके अलावा बिहार एवं हिमाचल प्रदेश में क्रमश: 1 हजार टन तथा 3 हजार टन गेहूं खरीदा गया था जबकि उत्तराखंड एवं गुजरात में खरीद नहीं हुई थी। 

चालू रबी मार्केटिंग सीजन के लिए विभिन्न उत्पादक राज्यों में गेहूं की खरीद की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है जो 1 मार्च से 30 जून तक है। लेकिन यदि उसके बाद भी सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं पहुंचता है तो उसकी खरीद का प्रयास किया जाएगा।