पंजाब में खरीफ बुवाई पर मौसम का असर: कई जिलों में वर्षा की कमी, कुछ में अधिक वर्षा (1 जून से 1 जुलाई 2025): IMD

02-Jul-2025 07:46 AM

पंजाब में खरीफ बुवाई पर मौसम का असर: कई जिलों में वर्षा की कमी, कुछ में अधिक वर्षा (1 जून से 1 जुलाई 2025): IMD

अधिक वर्षा वाले जिले (60% या उससे अधिक):

★ गुरदासपुर (+117%), पठानकोट (+69%), लुधियाना (+122%), मोहाली (+93%) आदि जिलों में खरीफ फसलों जैसे मुख्यतः धान, मक्का व अन्य फसलों की बुवाई में तेजी आने की संभावना है।

~~~~~~

साधारण से अधिक वर्षा (20-59%) वाले जिले:

★ अमृतसर (+28%), मानसा (+35%), फाजिल्का (+54%) में भी बुवाई के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है।

~~~~

सामान्य वर्षा (−19% से +19%) वाले जिले:

★ फिरोजपुर, मुक्तसर, बरनाला, बठिंडा, मोगा जिलों में खरीफ बुवाई सामान्य गति से चलने की संभावना है।

~~~~

वर्षा की कमी (−59% से −20%) वाले जिले:

★ होशियारपुर (−21%), नवांशहर (−29%), फतेहगढ़ साहिब (−50%), पटियाला (−60%) आदि जिलों में धान की नर्सरी और अन्य खरीफ फसलों की बुवाई धीमी पड़ सकती है। हालांकि इन क्षेत्रों में सिंचाई की पूरी व्यवस्था रहती है परन्तु बारिश ही जरुरी है।

~~~~

गंभीर वर्षा कमी वाले जिले:

★ पटियाला (-60%) को इस श्रेणी में रखा गया। 

★ यदि आगामी दो सप्ताह में सामान्य वर्षा होती है तो स्थिति में सुधार आ सकता है।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Impact of weather on Kharif sowing in Punjab: Rainfall deficiency in several districts, excess in others (June 1 to July 1, 2025): IMD

Districts with large excess rainfall (60% or more):

★ Gurdaspur (+117%), Pathankot (+69%), Ludhiana (+122%), and Mohali (+93%) are expected to see faster progress in sowing of key Kharif crops such as paddy, maize, and others.

~~~~~~

Districts with excess rainfall (20% to 59%):

★ Amritsar (+28%), Mansa (+35%), and Fazilka (+54%) also show favorable conditions for crop sowing.

~~~~

Districts with normal rainfall (−19% to +19%):

★ Firozpur, Muktsar, Barnala, Bathinda, and Moga districts are likely to continue sowing at a normal pace.

~~~~

Districts with deficient rainfall (−59% to −20%):

★ Hoshiarpur (−21%), Nawanshahr (−29%), Fatehgarh Sahib (−50%), and Patiala (−60%) may experience slower sowing, especially of paddy nurseries and other Kharif crops. Although irrigation infrastructure is generally sufficient in these areas, rainfall remains crucial.

~~~~~~

District with large deficiency:

★ Patiala (−60%) falls under this category.

★ If normal rainfall occurs in the next two weeks, conditions are expected to improve.