एथनोल बनाने के लिए अतिरिक्त चावल का आवंटन

07-May-2025 08:29 AM

एथनोल बनाने के लिए अतिरिक्त चावल का आवंटन
★ एफसीआई द्वारा एथनोल बनाने के लिए अतिरिक्त 28 लाख टन चावल OMSS स्कीम के तहत आवंटित किया गया जिससे साफ़ संकेत है कि सरकार अन्य उत्पादों से भी एथनोल बनाने को इच्छुक है।
★ पिछले सीजन में केवल मक्का और बी व सी मोलासिस द्वारा एथनोल बनाने की अनुमति दी गयी थी जिससे मक्का की कीमतों ने आसमान छुआ परन्तु अब मक्का की एथनोल डिमांड पर पड़ेगा असर।
★ वैसे भी पिछले कई सीजन से देश में मक्का का बम्पर उत्पादन हुआ है।
★ एथनोल की डिमांड घटने से गिरावट आने की उम्मीद, मुनाफावसूली बिक्री करते रहें।