छोटी इलायची में तेजी

02-Apr-2024 07:28 PM

नई दिल्ली । उत्पादक केन्द्रों पर प्रतिकूल मौसम के चलते  विगत 3/4 दिनों से छोटी इलायची की कीमतों में तेजी दौर बना हुआ है और कीमतों में 75/100 रुपए प्रति किलो की तेजी बन गई है।

सूत्रों का कहना है कि सीजन का अंत होने के कारण नीलामी केन्द्रों पर आवक प्रभावित हुई है। साथ ही पौधों को पानी न मिलने के कारण जुलाई माह में आने वाली फसल को भी नुकसान होने की आशंका है।

सूत्रों का मानना है कि अगर जल्द बारिश नहीं होती है तो कीमतों में अभी तेजी बनी रहेगी। उत्पादक केन्द्रों पर आज हुई साउथ इंडियन ग्रीन कार्डमम कम्पनी लि० कोच्ची नीलामी में 55913 किलो की आवक हुई भाव अच्छी होने के कारण व्यापर भी 55913 किलो का हुआ।

नीलामी के अधिकतम भाव 2224 रुपए एवं एवरेज भाव 1630 रुपए प्रति किलो बोले गए। एक सप्ताह पूर्व इसी नीलामी में अधिकतम भाव 1974 रुपए एवं एवरेज भाव 1461.40 रुपए प्रति किलो बोले गए है।