भारत में पीली मटर पर अगले साल पुनः आयात शुल्क लगने की संभावना
21-Nov-2024 12:42 PM
विनीपेग । कनाडा के व्यापार विश्लेषकों एवं निर्यातकों को आशंका है कि भारत सरकार अगले साल पीली मटर पर आयात शुल्क को दोबारा लागू कर सकती है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल 31 दिसम्बर 2024 तक इसके शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी गई है।
समीक्षकों का कहना है कि यदि भारत में पीली मटर का आयात बाधित हुआ तो कनाडा को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
चालू मार्केटिंग सीजन के शुरूआती दो महीनों में यानी अगस्त-सितम्बर 2024 के दौरान भारत में कनाडा से 3.87 लाख टन मटर का आयात किया गया और वह इसका सबसे बड़ा खरीदार बना रहा।
चीन 2.22 लाख टन के आयात के साथ दूसरे नम्बर पर रहा। इसके फलस्वरूप इन दो महीनों में कनाडा से मटर के निर्यात में भारी वृद्धि हुई।
एक अग्रणी विश्लेषक के अनुसार वर्तमान समय में यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं दिखता है कि भारत में पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अवधि 31 दिसम्बर 2024 की नियत समय सीमा से आगे बढ़ाई जाएगी।
इसके लिए यह देखना आवश्यक होगा कि वहां मौजूदा रबी सीजन के दौरान चना, मसूर एवं मटर की बिजाई कैसी होती है और मौसम का रुख कैसा रहता है।
दिसम्बर जनवरी में तुवर के नए माल की आवक भी शुरू हो जाएगी जबकि उड़द एवं देसी चना का आयात जारी है। मूंग का घरेलू उत्पादन अच्छा हुआ है।
फरवरी-मार्च से रबी कालीन दलहन फसलों की कटाई-तैयारी आरंभ हो जाएगी जबकि इससे पूर्व 31 दिसम्बर तक मटर का आयात बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है।
इन परिस्थितियों में भारत में अगले साल की पहली तथा दूसरी तिमाही में दलहनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति बेहतर रहेगी और इसलिए सरकार को पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।