भारत में आयात की अनिश्चितता से कनाडा में पीली मटर का बाजार प्रभावित

19-Dec-2024 08:30 PM

वैंकुवर । कनाडा में मटर का बाजार काफी हद तक शांत या स्थिर बना हुआ है। मापले मटर के दाम में ज्यादा गिरावट आई है जबकि पीली मटर का भाव भी कुछ नरम पड़ा है मगर हरी मटर का मूल्य पिछले स्तर पर ही स्थिर बना हुआ है।

व्यापार विश्लेषकों   के मुताबिक मापले मटर का भाव 23-24 डॉलर प्रति बुशेल से घटकर 20-21 डॉलर प्रति बुशेल तथा पीली मटर का मूल्य 10.50-11.00 डॉलर प्रति बुशेल से फिसलकर 10.50 डॉलर प्रति बुशेल पर आ गया है।

लेकिन जनवरी-फरवरी मूवमेंट के लिए हरी मटर का एफओबी फार्म मूल्य 16.50-17.00 डॉलर प्रति बुशेल पर स्थिर बना हुआ है। 

कनाडाई पीली मटर के एक प्रमुख आयातक देश- भारत में इसके आयात के प्रति अनिश्चित्ता बढ़ती जा रही है। भारत सरकार ने 31 दिसम्बर  2024 तक पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दे रखी है और यह अवधि समाप्त होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है।

यदि शुल्क मुक्त आयात की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो देश में पीली मटर का आयात बंद भी हो सकता है। कनाडा में अभी मटर का भारी-भरकम निर्यात योग्य स्टॉक मौजूद है और यदि भारत का बाजार बंद हुआ तो उसके उत्पादकों एवं निर्यातकों की कठिनाई बढ़ जाएगी। एक अन्य प्रमुख आयातक देश चीन भी अब कनाडा के बजाए रूस से मटर के आयात को प्राथमिकता दे रहा है।