भारत की नजर अमरीका से बहुचरणीय व्यापारिक करार पर केन्द्रित

20-May-2025 08:41 PM

नई दिल्ली। भारत अमरीका के साथ तीन चरणों में व्यापारिक करार (द्विपक्षीय व्यापार समझौता) करने पर जोर दे रहा है और इसके लिए बातचीत भी कर रहा है। जुलाई से पूर्व एक अंतरिम समझौते तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।

जुलाई में ही अमरीका में रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने वाला है जिसे पहले तीन माह की अवधि के लिए बढ़ाया गया था। इस अंतरिम करार के तहत कुछ खास क्षेत्रों को कवर किए जाने की संभावना है जिसमें औद्योगिक उत्पादों के लिए बाजार पहुंच सुनिश्चित करना कुछ कृषि उत्पादों के लिए बाजार को खोलना तथा कुछ गैर शुल्कीय बाधाओं को दूर करना शामिल है। इसमें गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता भी सम्मिलित है। 

जानकार सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बातचीत अभी जारी है और फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमरीकी प्रशासन व्यापार संधि के लिए इस तीन चरणीय प्रक्रिया पर सहमत है या नहीं।

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री फिलहाल वाशिंगटन (अमरीका) के चार दिवसीय दौरे पर हैं। यह अवधि आज समाप्त हो रही है। वाणिज्य मंत्री ने सोशल मिडिया एक्स (x) पर डाले एक पोस्ट में कहा है कि अमरीकी वाणिज्य मंत्री के साथ अच्छी बातचीत हुई है और प्रथम दौर की व्यापार वार्ता से प्रगति हुई है। वाणिज्य मंत्री और अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि के बीच भी बातचीत होने की संभावना है। 

दोनों पक्षों की ओर से बातचीत का कोई ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। भारत चाहता है कि एक मुश्त कोई करार न करके तीन चरणों में समझौता किया जाए

और अंतिम संधि होने से पूर्व शुरूआती दो चरणों के करार का गहनता से आंकलन किया जाए। दरअसल भारत की दुविधा अमरीकी मक्का और सोयाबीन को लेकर है क्योंकि अमरीका में इसकी जीएम प्रजाति का उत्पादन होता है जबकि भारत में उस पर प्रतिबंध लगा हुआ।