बांग्लादेश सरकार चावल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कर रही है आयात
21-Nov-2024 05:49 PM
बांग्लादेश सरकार चावल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कर रही है आयात
★ सरकार ने देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चावल खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
★ यह निर्णय गुरुवार, 21 नवंबर, 2024 को लिया गया।
★ निर्णय लिया गया कि यह चावल भारत की कंपनी SAEL एग्री कमोडिटीज लिमिटेड से 50,000 मीट्रिक टन गैर-बासमती पार-बॉयल्ड चावल खरीदा जाएगा।
★ खरीद प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय ओपन टेंडर पद्धति (OTM) के माध्यम से की जाएगी।
★ इसकी लागत लगभग 282.96 करोड़ टका (Tk 2.82 billion) होगी।
★ सरकार ने पहले ही 500,000 टन चावल आयात की मंजूरी दी है, जिसमें से यह खरीद शामिल है।