बांग्ला देश को भारत से चावल का निर्यात रोकने की मांग

23-Dec-2025 08:26 PM

नई दिल्ली। बांग्ला देश में जारी भयंकर अराजकता एवं शिपमेंट में जोखिम को देखते हुए कुछ निर्यातक वहां भारत से चावल का निर्यात रोकने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक हालात समानय नहीं हो जाते तब तक चावल के निरयत पर प्रतिबंध लगाना उचित होगा।

बांग्ला देश में हिन्दुओं सहित अन्य अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार हो रहा है और पिछले दिनों ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमला भी किया गया। चटगांव में सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय का भी घेराव किया गया था। 

निर्यातकों का कहना है कि बांग्ला देश में हालत इतनी खराब हो गई है कि वहां चावल का शिपमेंट करना खतरे से खाली नहीं है।

निर्यातकों ने खुलासा किया है कि बांग्ला देश ने भारत को जूट के निर्यात पर पाबन्दी लगा दी है जिससे भारतीय- जूट मिलों को उत्पादन में कटौती करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। बांग्ला देश का कटटरपंथी जमात भारत के खिलाफ-नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहा है। 

बंगाल देश से हो रही अराजक घटनाओं से आहत भारतीय निर्यातकों के एक वर्ग ने हैरानी जताते हुए कहा है कि क्या भारत सरकार को जोखिम उठाना चाहिए और बांग्ला देश में चावल के निर्यात की अनुमति जारी रखनी चाहिए। वहां भारत और इसके नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।

यदि केन्द्र सरकार चावल के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो स्वयं निर्यातकों को बांग्ला देश के लिए चावल का दाम बढ़ा देना चाहिए।

भारत और बांग्ला देश- दोनों ने एक-दूसरे के नागरिकों के लिए वीजा जारी करना बंद कर दिया है। निर्यातकों को उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही बांग्ला देश को चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर सकती है।