2025-26 में भारत का चावल उत्पादन 1510 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है: USDA

14-Jun-2025 09:38 AM

2025-26 में भारत का चावल उत्पादन 1510 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है: USDA
★ USDA (अमेरिकी कृषि विभाग) ने अनुमान दिया कि भारत का चावल उत्पादन आगामी 2025-26 फसल वर्ष में रिकॉर्ड 1510 लाख टन तक पहुंच सकता है।
★ मई 2025 में USDA ने उत्पादन 1480 लाख टन आंका था, लेकिन जून के आकलन में इसे और बढ़ाया गया है।
★ भारत एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश बन सकता है।
★ भारत सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान में 2024-25 में चावल उत्पादन 1490 लाख टन टन रहने के आंकड़े दिए।
★ USDA के अनुसार भारत 2025-26 में रिकॉर्ड 250 लाख टन चावल निर्यात कर सकता है।