उत्तर प्रदेश में चावल-गेहूं के मुफ्त वितरण के साथ अंत्योदय कई धारकों को मिलेगी चीनी

11-Sep-2023 06:25 AM

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इस बार न केवल मुफ्त राशन (चावल-गेहूं) का वितरण 12-23 सितम्बर के बीच करने का निर्णय लिया गया है बल्कि अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने की चीनी भी वितरित करने का फैसला किया गया है।

इन कार्ड धारकों को महज 18 रुपए प्रति किलो की दर से जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर माह की तीन किलो चीनी एक साथ प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि उसे 21 किलो चावल एवं 14 किलो गेहूं का भी मुफ्त वितरण होगा जबकि अन्य कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाएगा।

राज्य सरकार राशन वितरण केन्द्रों पर घटतौली के प्रति सतर्क है और निरीक्षकों को इस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। अक्सर वहां इस बात की शिकायत मिलती रहती है कि कोटेदार कार्ड धारकों को स्वीकृत वजन से कम अनाज देते हैं।

शाहजहांपुर जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय ने कोटेदारों को सही समय पर अच्छी क्वालिटी का पूरा राशन वितरित करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही साथ अंत्योदय कार्ड धारकों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से 54 रुपए में तीन किलो चीनी बांटने का भी निर्देश दिया गया है।

लखनऊ के डीएसओ का कहना है कि राशन दुकानों पर गोदामों से अनाज पहुंचाया जा चुका है और वहां घटतौली पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इस मामले में किसी भी शिकायत पर फौरन कार्रवाई होगी और दोषी लोगों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे।

लखनऊ में करीब 38 हजार अंत्योदय कार्डधारक हैं जबकि अन्य सुपात्र कार्ड धारकों  5.34 लाख से कुछ अधिक है। इन सबके लिए मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है।