उत्पादन बढ़ने एवं निर्यात घटने से मलेशियाई पाम तेल के स्टॉक में भारी बढ़ोत्तरी

11-Sep-2023 07:56 AM

कुआलालम्पुर । इंडोनेशिया के बाद दुनिया के दूसरे सबसे प्रमुख पाम तेल उत्पादक एवं निर्यातक देश-मलेशिया में अगस्त के अंत में इस महत्वपूर्ण वनस्पति तेल का बकाया अधिशेष स्टॉक तेजी से उछलकर 21 लाख टन से ऊपर पहुंच गया क्योंकि एक तरह इसके उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई तो दूसरी ओर निर्यात में गिरावट आ गई।

सरकारी संस्था-मेलशियन पाम ऑयल बोर्ड (एम्पोब) की नवीनतम मासिक रिपोर्ट एक अनुसार जुलाई के मुकाबले अगस्त माह के दौरान मलेशिया में पाम तेल (सीपीओ) का उत्पादन 16.10 लाख टन से 8.91 प्रतिशत बढ़कर 17.53 लाख टन तथा आयात 1.04 लाख टन से 6.53 प्रतिशत सुधरकर 1.11 लाख टन पर पहुंच गया।

दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान मलेशिया से पाम तेल उत्पादों का निर्यात 13.54 लाख टन से 9.80 प्रतिशत घटकर 12.22 लाख टन पर सिमट गया जबकि वहां इसकी घरेलू खपत भी 3.48 लाख टन से 27.14 प्रतिशत गिरकर 2.51 लाख टन पर अटक गई।

इसके फलस्वरूप मलेशिया में पाम तेल का बकाया अधिशेष स्टॉक अगस्त की समाप्ति पर उछलकर 21.25 लाख टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया जो जुलाई के अंत में उपलब्ध स्टॉक 17.32 लाख टन से 22.54 प्रतिशत ज्यादा है।

यह पिछले कई महीनों का सबसे बड़ा बकाया स्टॉक है। 
उल्लेखनीय है कि कुआलालम्पुर स्थित बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स (बीएमडी) एक्सचेंज में पिछले कई दिनों से क्रूड पाम तेल (सीपीओ) के वायदा मूल्य में नरमी देखी जा रही थी क्योंकि कारोबारी एम्पोब की रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा करते हुए सीमित कारोबार कर रहे थे। अब बाजार पर विशाल बकाया अधिशेष का अतिरिक्त दबाव पड़ने की संभावना है जिससे बेंचमार्क वायदा भाव में कुछ और नरमी आ सकती है।