दैनिक समीक्षा - मूंग

11-Sep-2023 02:35 PM

लिवाली सुस्त बनी रहने से मूंग की कीमतों में घट बढ़ जारी 
चेन्नई । मांग सिमित बनी रहने से तुवर की कीमतों में आज घट बढ़ देखी गयी। तुवर दाल में लिवाली सुस्त बनी रहने से तुवर में दाल मिलर्स की लिवाली सुस्त बनी हुई है। जिस कारण तुवर की कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है।

लिवाली व बिकवाली सुस्त बनी रहने से मुंबई अफ्रीकन तुवर की कीमतों में आज कोई तेजी मंदी नहीं देखी गयी और भाव मटवारा 9600 रुपए मलावी 9000 रुपए बड़ियारी 10200 रुपए व सूडान 12000 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

जबकि चेन्नई तुवर लेमन 50 रुपए प्रति क्विंटल घटकर 10250 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। मांग कमजोर पड़ने से गुलबर्गा तुवर में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव 11500/12331 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

मांग में सुधार होने से लातूर तुवर की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया और इस सुधार के साथ भाव 11900/12100 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।

मांग सामान्य बनी रहने से कानपुर तुवर की कीमतों में कोई तेजी मंदी नहीं देखी गयी और भाव 11000 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।