दैनिक समीक्षा -जीरा

05-Sep-2023 02:27 PM

जीरा नरम 
नई दिल्ली। आज जीरा की कीमतों में गिरावट रही। गत 3/4 दिनों के दौरान कीमतों में उल्लेखनीय तेजी आने के कारण बाजार में मुनाफावसूली बिकवाली बढ़ गई है। जिस कारण से वायदा एवं हाजिर बाजारों में आज भाव मंदे रहे।

प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात की ऊंझा मंडी में आज भाव 800/1000 रुपए मंदे बोले गए। वायदा में सितम्बर का जीरा 1120 रुपए एवं अक्टूबर का 1080 रुपए मंदे के साथ बंद हुआ है।

सूत्रों के कहना है कि स्टॉक की कमी के चलते आगामी दिनों में जीरे की कीमतों में फिर से तेजी बनेगी। कमजोर मांग के कारण राजस्थान की जोधपुर, मेड़ता, मंडी में भी जीरे के दबे रहे।