दैनिक समीक्षा- हल्दी
08-Sep-2023 02:06 PM
हल्दी में अभी तेजी नहीं
नई दिल्ली । हाल ही में उत्पादक राज्यों में हुई बारिश से हल्दी फसल को लाभ मिलने के समाचार है। जिस कारण से आने वाली फसल अच्छी आने की संभावना बन गई है। हालांकि कुल उत्पादन गत वर्ष की तुलना में कम रहेगा। क्योंकि उत्पादन केन्द्रों पर हल्दी की बिजाई गत वर्ष की तुलना में कम रही है।
सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में उत्पादक केन्द्रों पर हल्की क्वालिटी (डंकी मालों) की आवक हो रही है साथ ही मौसम भी फसल के अनुकूल बन गया है। जिस कारण अभी हल्दी के भाव दबे रहेंगे। हाजिर बाजारों में कमजोर मांग के चलते विगत एक सप्ताह के दौरान हल्दी के दामों में 300/500 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है।