पोस्ता मंदा

11-Dec-2023 07:36 PM

नई दिल्ली । आज भी पोस्ता की कीमतों में गिरावट बनी रही। सूत्रों का कहना है कि हाजिर में कमजोर मांग एवं देसी मालों की बढ़ती बिकवाली के कारण पोस्ता की कीमतें दिन-प्रतिदिन घट रही है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उत्पादक केन्द्रों पर अफीम की खेती अधिक भूमि पर की गई है। जिस कारण से मार्च माह में आने वाली फसल अच्छी आएगी। अतः स्टॉकिस्ट स्टॉक हल्का करने के लिए बिकवाली बढ़ा रहे है।

मध्य प्रदेश की नीमच मंडी में पोस्ता के भाव 15/20 रुपए प्रति किलो मंदे रहे। जबकि कोलकाता में भाव 20 रुपए घटाकर बोले जा रहे थे। दिल्ली बाजार में भी भाव 20/25 रुपए मंदे के साथ बोले गए।