पोस्ता में नरमी रही
08-Dec-2023 07:28 PM
नई दिल्ली । हाजिर में कमजोर मांग एवं प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में इस वर्ष अफीम की खेती अधिक क्षेत्रफल पर किए जाने के कारण पोस्ता के दामों में गिरावट का दौर बना हुआ है। नीमच मंडी में भाव 10 रुपए प्रति किलो मंदे के साथ बोले गए।
जबकि आवक 350 बोरी की रही। कमजोर उठाव के कारण कोलकाता में भी देसी एवं टर्की पोस्ता का भाव 10 रुपए नरमी के साथ 1180/1280 रुपए पर बोले गए हैं। उत्पादक केन्द्रों के मंदे समाचार मिलने एवं लोकल में लिवाल न होने से दिल्ली बाजार में भाव 15 रुपए घट गये हैं। सूत्रों का मानना है कि सर्दी का सीजन होने के कारण पोस्ता में मांग सीमित रहेगी जिस कारण से हाल-फिलहाल बाजार में तेजी संभव नहीं है।