News Capsule/न्यूज कैप्सूल: राजस्थान : MSP खरीफ फसलों की खरीद हेतु पंजीयन तिथि की घोषणा।
15-Oct-2025 10:40 AM

News Capsule/न्यूज कैप्सूल: राजस्थान : MSP खरीफ फसलों की खरीद हेतु पंजीयन तिथि की घोषणा।
★ राजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 अक्टूबर से शुरू होगी।
★ किसान अपने जन आधार कार्ड और ऑनलाइन गिरदावरी के माध्यम से ई-मित्र केंद्रों से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
★ हालाँकि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मूंग की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही 27 सितंबर से शुरू हो चुका है।
★ इन जिलों में पहले चरण के अंतर्गत मूंग खरीद की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।