म्यांमार से पांच महीनों में 2.20 लाख टन से अधिक मूंग का निर्यात

11-Sep-2023 12:21 PM

रंगून । भारत के पूर्वोत्तर पड़ोसी देश- म्यांमार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष के आरंभिक पांच महीनों में यानी अप्रैल-अगस्त 2023 के दौरान देश से 2,22,600 टन मूंग का निर्यात हुआ जिससे 14.90 करोड़ अमरीकी डॉलर से ज्यादा की आमदनी प्राप्त हुई।

इसमें से 1,70,600 टन से अधिक मूंग का निर्यात शिपमेंट समुद्री मार्ग से तथा 52 हजार  टन से कुछ अधिक मूंग का निर्यात जलीय या सीमा मार्ग से किया गया। मंत्रालय के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान म्यांमार से 3,08,300 टन मूंग का शानदार निर्यात किया गया था लेकिन इस वर्ष इसकी मात्रा काफी घट गई। 

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-अगस्त 2023 के पांच महीनों के दौरान म्यांमार से कुल मिलाकर लगभग 7.21 लाख टन दलहन एवं बीन्स का निर्यात हुआ जिसमें तुवर (अरहर) एवं उड़द आदि भी शामिल है।

म्यांमार से चीन को सीमा मार्ग से मूंग का भारी निर्यात होता है। पहले भारत इसका प्रमुख खरीदार था लेकिन सरकार ने फरवरी 2022 में इसके आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था जो अभी तक बरकरार है।

म्यांमार से भारत, चीन एवं यूरोपीय संघ सहित कई अन्य देशों को दलहनों का निर्यात किया जाता है। म्यांमार में चावल के बाद दलहन ही सर्वाधिक उत्पादन वाला कृषि उत्पाद है और कुल कृषि उत्पादन में इसका योगदान 30 प्रतिशत से कुछ अधिक रहता है।

भारत में म्यांमार से मुख्यत: अरहर (तुवर) एवं उड़द का बड़े पैमाने पर आयात होता है। भारत में मांग एवं कीमत बढ़ने से म्यांमार में इन दोनों दलहनों का निर्यात ऑफर मूल्य हाल के महीनों में काफी ऊंचा हो गया है।