मध्य प्रदेश में धान एवं श्री अन्न की खरीद का लक्ष्य निर्धारित

12-Nov-2024 06:11 PM

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने 2024-25 के मौजूदा खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए धान तथा श्री अन्न (ज्वार एवं बाजरा) की खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इसी तरह इसकी खरीद की समयावधि भी निश्चित की गई है।

धान और ज्वार-बाजरा की खरीद केन्द्र सरकार द्वारा नियत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी जिससे उत्पादकों को राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य के सभी प्रमुख उत्पादक जिलों में इसकी खरीद होगी। 

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य (कॉमन) श्रेणी के लिए 2300 रुपए प्रति क्विंटल तथा 'ए' ग्रेड (फाइन वैरायटी) के लिए 2320 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसी तरह ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मालदंडी के लिए 3421 रुपए प्रति क्विंटल तथा हाईब्रिड किस्म के लिए 3371 रुपए प्रति क्विंटल निश्चित किया गया है जबकि बाजरा का एमएसपी 2625 रुपए प्रति क्विंटल नियत हुआ है।

मध्य प्रदेश सरकार ने ज्वार तथा बाजरा की खरीद के लिए 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक का समय निश्चित किया है जबकि धान की खरीद 2 दिसम्बर 2024 से लेकर 20 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 2024-25 के खरीफ मार्केटिंग सीजन के लिए मध्य प्रदेश में 45 लाख टन धान, 3 लाख टन बाजरा तथा 50 हजार टन ज्वार की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना उत्पाद बेचने के इच्छुक किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में दलहन-तिलहन फसलों की खरीद भी की जाएगी जिसके लिए केन्द्र सरकार की अनुमति पहले ही प्राप्त हो चुकी है। मध्य प्रदेश देश में सोयाबीन तथा उड़द का सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य माना जाता है। 

समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की सरकारी खरीद होने पर किसानों को राहत मिलेगी और उसे खुले बाजार में औने-पौने दाम पर अपना उत्पादन नहीं बेचना पड़ेगा।