मगज-तरबूज में मांग कम
08-Dec-2023 07:29 PM
नई दिल्ली । मगज-तरबूज के दामों में नरमी बनी हुई है। हालांकि हाजिर में माल की कमी बनी हुई है लेकिन उठाव न होने के कारण कीमतों में गिरावट बनी हुई है। प्रमुख मंडी जोधपुर में 7 स्टार सूडान का भाव आज 775 रुपए एवं 5 स्टार देसी का भाव 740 रुपए पर बोला गया है।
उल्लेखनीय है कि चालू सप्ताह के शुरू में भाव क्रमश: 790 एवं 770 रुपए खुले थे। इसी समयावधि में दिल्ली बाजार में भी मगज तरबूज के भाव 20/25 रुपए प्रति किलो घट गए हैं। सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में मांग निकलने के साथ ही कीमतों में तेजी आएगी।
क्योंकि देसी एवं विदेशी मालों का स्टॉक कम रह गया है और वह भी मजबूत हाथों में है। हाल-फिलहाल आयात की भी कोई संभावना नहीं है जबकि देश में नए मालों की आवक सितम्बर अक्टूबर माह में शुरू होती है।