छोटी इलायची में व्यापार कम
29-Nov-2023 07:12 PM
नई दिल्ली । आज भी छोटी इलायची में कारोबार कम रहा भाव भी अपने पूर्व स्तर पर बोले गए। उल्लेखनीय है कि गत एक पखवाड़े से छोटी इलायची के दाम स्थिर चल रहे हैं।
हालांकि उत्पादक केन्द्रों पर गत सप्ताह नीलामी में छोटी इलायची के भाव मजबूत बने थे वर्तमान में निर्यातकों एवं लोकल मांग का अभाव बना रहने से नीलामी केन्द्रों पर भी व्यापार कम रह गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पादक केन्द्रों पर आज हुई मास इंटरप्राइजेज नीलामी में 74106 किलो की आवक हुई और 72280 किलो का व्यापार हुआ। नीलामी में अधिकतम भाव 2821 रुपए एवं एवरेज भाव 1584.93 रुपए प्रति किलो बोले गए।