चावल का वैश्विक उत्पादन बढ़कर 53.38 करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान
12-Nov-2024 08:46 PM
नई दिल्ली । भारत तथा चीन सहित कुछ अन्य देशों में बेहतर उत्पादन की संभावना को देखते हुए अमरीकी कृषि विभाग (उस्डा) ने 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में चावल का वैश्विक उत्पादन बढ़कर 53.381 करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जो 2023-24 सीजन के अनुमानित उत्पादन 52.218 करोड़ टन से 116.30 लाख टन ज्यादा है।
उस्डा की रिपोर्ट के अनुसार 2024-25 सीजन के आरंभ में विश्व स्तर पर 17,929 करोड़ टन चावल का पिछला बकाया स्टॉक मौजूद था।
चावल का वैश्विक आयात 5.377 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि कुल उपयोग 53.046 करोड़ टन हो सकता है। मांग तथा आपूर्ति का समीकरण पूरा होने के बाद चावल का वैश्विक बकाया (अधिशेष) स्टॉक सुधरकर 18.265 करोड़ टन पर पहुंच सकता है।
उस्डा की रिपोर्ट के मुताबिक 2023- 24 सीजन के दौरान विश्व स्तर पर 18.034 करोड़ टन चावल का पिछला बकाया स्टॉक उपलब्थ था जबकि 52.218 करोड़ टन का वैश्विक उत्पादन हुआ। कुल उपलब्धता में से 52.323 करोड़ टन चावल का उपयोग किया गया और 5.485 करोड़ टन का निर्यात भी इसमें शामिल था। मार्केटिंग सीजन के अंत में 17.929 करोड़ टन चावल का वैश्विक अधिशेष स्टॉक बच गया।
उस्डा के मुताबिक 2023-24 सीजन के मुकाबले 2024-25 सीजन के दौरान चावल का उत्पादन भारत में 13.783 करोड़ टन से 71.70 लाख टन उछलकर 14.50 करोड़ टन तथा चीन में 14.462 करोड़ टन से 13.80 लाख टन बढ़कर 14.60 करोड़ टन पर पहुंचने की उम्मीद है
जबकि वियतनाम में यह 2.714 करोड़ टन से 6.40 लाख टन घटकर 2.65 करोड़ टन पर सिमट सकता है। इंडोनेशिया में चावल का उत्पादन 3.40 करोड़ टन के पिछले साल के स्तर पर ही स्थिर रहने की संभावना है।