भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित, WISMA ने सितंबर 2025 की चीनी कोटा बढ़ाने की मांग की
29-Sep-2025 05:47 PM

भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित, WISMA ने सितंबर 2025 की चीनी कोटा बढ़ाने की मांग की
★ महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में भारी बारिश के कारण चीनी उद्योग ने सरकार से सितंबर 2025 की चीनी रिलीज़ कोटा 15 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की है।
★ वेस्ट इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग को भेजे पत्र में कहा कि बारिश से चीनी की उठाव व परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और गन्ना सहित अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है।
★ सरकार ने सितंबर 2025 के लिए 23.5 लाख टन और अक्टूबर के लिए 24 लाख टन कोटा तय किया है।