बड़ी इलायची की कीमतों में सामान्य उतार-चढ़ाव
17-Oct-2025 08:04 PM

दिल्ली। एक तरफ बड़ी (काली) इलायची के नए माल की तुड़ाई-तैयारी का सीजन आरंभ हो गया है तो दूसरी ओर त्यौहारी सीजन भी जारी है। प्रथम तुड़ाई की नई फसल कुछ कमजोर बताई जा रही है जबकि नेपाल से भी इसका सीमित आयात हो रहा है।
वहां मौसम अनुकूल नहीं होने से फसल को कुछ क्षति होने की आशंका है। इधर भारत में सिक्किम, मेघालय, आसाम एवं पश्चिम बंगाल में बड़ी इलायची का नया माल या तो आने लगा है या शीघ्र ही आने वाला है।
नवीनतम नीलामी में इसका औसत मूल्य 1250/1840 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया जो उत्पादकों की दृष्टि से काफी आकर्षक माना गया।
ऊंचे नीलामी मूल्य को देखते हुए हाजिर बाजार में बड़ी इलायची का भाव अगले कुछ समय तक मजबूत रहने की उम्मीद है। अगले महीने से नई फसल की दूसरी तुड़ाई का चरण शुरू हो जाएगा जो मुख्य सीजन होता है।
उस समय न केवल उत्पादन ज्यादा होता है बल्कि क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। अगर फसल की हालत ठीक रही तो बाजार में स्थिरता का माहौल बन सकता है।
बड़ी इलायची का निर्यात प्रदर्शन बेहतर चल रहा है नेपाल में कमजोर उत्पादन की आशंका से भाव तेज होने लगा है जिससे भारत में इसका आयात करने में आयातकों की दिलचस्पी घट सकती है। यदि कम आयात हुआ अथवा ऊंचे दाम पर आयात किया गया तो दोनों ही स्थिति में घरेलू बाजार को कुछ समर्थन मिल सकता है।