अजवायन को नुकसान की आशंका
08-May-2025 06:48 PM

नई दिल्ली। वर्तमान में प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में समर क्रॉप अजवायन की आवक हो रही है लेकिन हाल ही में हुई बारिश से फसल को नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। बारिश के चलते मंडियों में आवक भी घट गई है। हालांकि चालू सीजन के दौरान गुजरात में समर क्रॉप का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में दोगुना माना जा रहा है। अधिक उत्पादन के कारण विगत कुछ समय से अजवायन के दामों में मन्दा चल रहा है। उल्लेखनीय है कि अधिक बिजाई एवं बिजाई के पश्चात मौसम फसल के अनुकूल होने के कारण गुजरात में अजवायन का उत्पादन 6/6.50 लाख बोरी माना जा रहा था लेकिन हाल ही में हुई बारिश से 10/15 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना है। गत वर्ष गुजरात में समर क्रॉप की पैदावार 3/3.50 लाख बोरी की रही थी। समर क्रॉप के अलावा इस वर्ष गुजरात में विंटर क्रॉप का उत्पादन भी अधिक रहा था। चालू सीजन के दौरान विंटर में अजवायन की पैदावार लगभग 1 लाख बोरी की रही थी जबकि गत वर्ष उत्पादन 70/80 हजार बोरी का रहा था।
गुजरात के अलावा अजवायन की पैदावार राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र के नंदूरबार लाइन पर भी होती है लेकिन इन क्षेत्रों में आवक विंटर में होती है जबकि गुजरात में फसल दो बार आती है।
आवक
गुजरात की प्रमुख मंडी जामनगर में अजवायन की आवक 800/1000 बोरी की हो रही है और भाव क्वालिटीनुसार 1600/2800 रुपए प्रति 20 किलो बोले जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नुकसान की आशंका के चलते भाव सुधर सकते हैं लेकिन अधिक तेजी संभव नहीं है। क्योंकि मौसम खुलते ही मंडियों में आवक का दबाव बनेगा जोकि कीमतों को अधिक बढ़ने नहीं देगा।