आयात न होने की चर्चा से पोस्ता तेज
20-Nov-2023 07:12 PM

नई दिल्ली। आज पोस्ता की कीमतों में तेजी रही। सवेरे से शाम तक भाव 40/50 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए। वर्तमान हालात को देखते हुए अभी भी धारणा बाजार में मजबूती की बनी हुई है।
सूत्रों का कहना है कि सुना गया है कि हाल-फिलहाल सरकार पोस्ता आयात की अनुमति नही देगी। इसके अलावा प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश की नीमच मंडी में भी देसी पोस्ता की आवक घट गई है।
जिस कारण नीमच मंडी में पोस्ता टीनोपाल का भाव जोकि सवेरे 1250 रुपए खुला था शाम को 1300 रुपए बोलना शुरू कर दिया। इसी तरह दिल्ली बाजार में भी भाव 40/50 रुपए प्रति किलो बढ़कर 1200/1250 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में आज सवेरे इंडियन मालों के भाव 25 रुपए तेजी के साथ 1135 रुपए खुले थे जोकि शाम तक 1160 रुपए पर बोले जाने लगे।