2023-24 के सीजन में ऑस्ट्रेलिया से भारत को करीब 7 लाख टन मसूर का निर्यात

12-Nov-2024 07:13 PM

एडिलेड । ऑस्ट्रेलियाई संख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि 2023-24 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन (अक्टूबर-सितम्बर) के दौरान ऑस्ट्रेलिया से कुल मिलाकर 14,83,447 टन मसूर का निर्यात हुआ जो 2022-23 सीजन के शानदार शिपमेंट 17,45,433 टन से लगभग 15 प्रतिशत कम रहा।

2023-24 के सीजन में ऑस्ट्रेलिया से भारत को सर्वाधिक 6,98,743 टन मसूर का निर्यात किया गया जो उसके कुल शिपमेंट का लगभग 49 प्रतिशत रहा।

भारत में ऑस्ट्रेलिया से अक्टूबर-दिसम्बर 2025 की तिमाही में 3,05,961 टन, जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही में 1,38,926 टन तथा अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में 1,36,047 टन मसूर का आयात हुआ जबकि जुलाई 2024 में 50,508 टन, अगस्त में 35,019 टन तथा सितम्बर 2024 में 32,282 टन का आयात किया गया। 

भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया से 2023-24 के पूरे सीजन में बांग्ला देश को 3,35,286 टन, मिस्र को 78 हजार टन, नेपाल को करीब 44 हजार टन पाकिस्तान को 97 हजार टन, श्रीलंका को 1,50,284 टन, तुर्कीए को करीब 28 हजार टन तथा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 39,545 टन मसूर का निर्यात किया गया। 

एबीएस के आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया से अक्टूबर-दिसम्बर 2023 के दौरान 4,47,377 टन, जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 3,80,842 टन, अप्रैल-जून 2024 के दौरान 3,77,159 टन, जुलाई में 1,21,399 टन, अगस्त में 64,753 टन तथा सितम्बर में 91,920 टन सहित पूरे मार्केटिंग सीजन में 14,83,447 टन मसूर का शिपमेंट किया गया। ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया से मुख्यत: लाल मसूर का निर्यात होता है।