स्टॉक विवरण का पूर्ण खुलासा नहीं होने पर चीनी पर लग सकती है भंडारण सीमा
18-Oct-2023 02:21 PM

नई दिल्ली । केन्द्र सरकार ने चीनी के व्यापारियों- स्टॉकिस्टों, प्रोसेसर्स एवं बिग चेन रिटेलर्स को 17 अक्टूबर 2023 तक अपने पास मौजूद स्टॉक का पूरा विवरण उपलब्ध करवाने का निर्देश देते हुए कहा था कि यह उनके लिए अंतिम अवसर है और यदि इस अवधि में स्टॉक का विवरण नहीं दिया गया तो सरकार आगे सख्त कदम उठा सकती है।
17 अक्टूबर की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है और सरकार इसका आंकलन कर रही है। केन्द्र का उद्देश्य पहले इस काम के लिए राज्यों द्वारा कार्रवाई करने और उसके परिणाम का इंतजार करने का है।
यदि वह इससे संतुष्ट हो सकता है और घरेलू बाजार में चीनी के दाम में स्थिरता या नरमी आने का संकेत मिलता है तो स्टॉक सीमा लगाने का विकल्प कुछ समय के लिए स्थगित रखा जा सकता है।
लेकिन यदि चीनी के भाव में गिरावट नहीं आई तो सरकार को सख्त कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ सकता है। अभी त्यौहारी सीजन के साथ-साथ पांच राज्यों में विधान सभा का चुनाव भी होने वाला है और सरकार खाद्य महंगाई के तहत चीनी सहित दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक चीजों के दाम को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास कर रही है।
अक्टूबर के लिए दो चरणों में कुछ 28 लाख टन चीनी का विशाल फ्री सेल कोटा नियत होने के बावजूद इसकी कीमतों में गिरावट का रुख नहीं बनने से सरकार चिंतित ही नहीं बल्कि हैरान भी है।
उसे लगता है कि खुले बाजार में चीनी का पर्याप्त स्टॉक नहीं उतारा जा रहा है और मजबूत मांग के कारण इसके दाम में तेजी का माहौल बना हुआ है। इसलिए वह बाजार की शक्तियों पर शिकंजा कसने का प्लान बना रही है।